बेगूसराय ::-
@ उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया ट्रॉफी का अनावरण
विजय श्री ::-
18 अक्टूबर 2019
शुक्रवार
बिहार तथा जिला प्रशासन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल (बालक) प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा। आज इस प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण बेगूसराय के उप विकास आयुक्त रिची पांडेय तथा उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूरे राज्य भर से 38 जिलों तथा एकलव्य सेंटर से अंडर-14, 17 तथा 19 की वॉलीबॉल टीम भाग लेंगी। जिसमें लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 18 रेफरी तथा 6 चयनकर्ता की नियुक्ति बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा किया गया है। कल 4 बजे से प्रतियोगिता का उद्घाटन गाँधी स्टेडियम में किया गया है।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय ने कहा कि उद्घाटन से पूर्व भाग लेनेवाले सभी टीम के खिलाड़ियों का मार्च पास्ट ओमर बालिका उच्च विद्यालय, बिष्णुपुर से गाँधी स्टेडियम तक किया जाएगा। वहीं किलकारी केंद्र, बीहट के बच्चों तथा जिले के संगीत शिक्षकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। मैच के सफल आयोजन हेतु गाँधी स्टेडियम, बेगूसराय में 3 मैदान बनाए गए हैं जिसमें लाइटिंग की व्यवस्था की गई है ताकि रात्रि में भी मैच कराया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सुचारु रूप से चलाने हेतु कई कोषांगों का गठन किया गया है।
ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम में जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार,शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह,रणधीर कुमार,गौरव भारद्वाज, रंजन कुमार,अमन कुमार,रामाज्ञा सिंह,दीपक कुमार,कन्हैया भारद्वाज,अरुनव पंकज,कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।