वीरपुर-बेगूसराय ::–
17 अक्टूबर 2019
गुरुवार
डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के अन्तर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नौला के द्वारा गुरुवार को जोकिया पंचायत भवन परिसर मे वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित की गयी।
बैंक के शाखा प्रबंधक रणधीर कुमार ने बताया कि डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान चलाकर बैंक के ग्राहको को जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने खाता खोलने, ऋण देने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बैंक के सभी ग्राहको को फर्जी कॉल से सावधान रहने की सलाह भी दी। इस अवसर पर प्रयास रंग मंडल पटना के कलाकारो के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कर भी ग्राहको को बैंक से संबंधित जानकारी दी।
मौके पर कैशियर राजेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, पीओ अभिनव कुमार, बीसीए राजनंदन सिंह, उतम कुमार, मुखिया अशोक कुमार राय, सरपंच अवधेश कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण व बैंक ग्राहक उपस्थित थे।

