बीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
14 अक्टूबर 2019
सोमवार
वीरपुर प्रखंड में इन दिनो भाकपा द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत पद यात्रा कार्यक्रम चलायी जा रही है ।इसी कड़ी मे सोमवार को भाकपा नौला शाखा द्वारा गठित टीम ने राजकीय कृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ एवं मध्य विद्यालय नौला मे शिक्षा एवं बुनियादी समस्याओ से अवगत हुए।
राजकीय कृत गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ मे विषय वार शिक्षक, कंप्यूटर की पढाई सहित विभिन्न समस्याओ से टीम अवगत हुई। विद्यालय के शिक्षको ने बताया कि विषय वार शिक्षक उपलब्ध नही होने से पढाई करने मे कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। वही मध्य विद्यालय नौला मे शिक्षा की समस्याओ को टीम ने ध्यान पूर्वक सुनी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नरेश चौधरी ने बताया कि विद्यालय मे पुर्व से निर्मित भवन, पुराना जर्जर हो चुकी है। हलांकि पुराने भवन मे बच्चो की पढाई नही होती है।टीम ने पुस्तकालय कक्ष पहुंच कर पुस्तकालय मे रखी गयी पुस्तके से अवगत हुई।
इस अवसर पर भाकपा के पुर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा, शाखा मंत्री चंदन कुमार, राम सुन्दर झा, पूर्व उप प्रमुख वंशी रजक, अशोक महतो समेत कई भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

