Sun. Dec 28th, 2025

रतनपुर बालिका शेल्टर होम का मामला गड़माया ::: विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने निकाला विरोध मार्च

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

12 अक्टूबर 2019
शनिवार

बेगूसराय जिले के विभिन्न जनसंगठनों के लोगो ने रतनपुर बालिका शेल्टर होम में विगत दिनों एक मासूम बच्ची रेखा कुमारी की रहस्यमयी मौत की जांच हेतु एक विरोध मार्च निकालकर जिला पदाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया।

इस विरोध मार्च में शामिल संगठनों के लोगों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में

@ रतनपुर शेल्टर होम की मृत बालिका रेखा कुमारी के रहस्यमयी मौत की न्यायिक जांच कराई जाए।

@ पूर्व में प्रताड़ना के कारण भागी गई पांच बच्चियों की प्रताड़ना की जांच कराई जाए।

@ पूर्व में आत्महत्या के उद्देश्य से एक बच्ची के द्वारा शीशा खाने के कारणों की जांच एवम उक्त शेल्टर होम की एक बच्ची के द्वारा किडनी निकाले जाने की जांच कराई जाए।

@ शेल्टर होम की संचालिका, बाल संरक्षण के अधिकारियों पर करवाई की जाए तथा उक्त शेल्टर होम के संचालक NGO का लाइसेंस रद्द किया जाए।

@ उक्त शेल्टर होम को मिलनेवाली सरकारी सहायता एवम उसके खर्च की जांच कराई जाए।

ये सब मांगे व मृत बच्ची की न्यायिक जांच की अनुशंसा अविलंब सरकार नही करती हैं तो सभी मानवाधिकार पसंद नागरिक चरणबद्ध आंदोलन कर आमरण अनशन को बाध्य होगी।

अपनी मांगों को सौंपते हुए संगठन के लोग

विरोध मार्च में अभिषेक जायसवाल, श्याम नरेश सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह, ठाकुर संतोष शर्मा, कन्हैया, वतन, राजा, रामकृष्ण, सिंटू सिंह, वीरेंद्र सिंह, रूपक सिंह, धीरज, रवि कुमार, राजकिशोर शर्मा, सोनू,चंद्रकेतु, पच्चु राम, विजय पासवान, मो बिलाल, प्रभात कुमार पिंटू, अरविंद यादव, कंचन पासवान, अमरजीत यादव, समीर चौहान इत्यादि लोगो ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed