बेगूसराय ::–
विजय श्री :-
02अक्टूबर 2019
बुधवार
बेगूसराय सदर अस्पताल के पास पिछले 1 माह से अधिक समय से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली “साईं की रसोई” टीम ने एकता शक्ति फाउंडेशन के साथ मिलकर तकरीबन एक दर्जन गांव में राहत सामग्री पहुंचाई।
जिसमें रामदीरी लवहरचक के महावीर स्थान, मथार दियारा, खड़गपुर, गोरगामा, कासिनपुर, महिन्दरपुर में बाढ़ से घिरे क्षेत्र में जाकर तकरीबन 1000 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को पका हुआ भोजन में सब्जियुक्त खिचड़ी, चोखा खिलाया। वहीं सूखा भोजन में चुरा, शक्कर, बिस्कुट का वितरण किया। साथ ही साथ कपड़ा का भी वितरण किया गया।
साईं की रसोई टीम के अमित जायसवाल ने बताया कि बाढ़ की विभीषका इस कदर बढ़ गयी है कि सरकारी स्तर ही काफी नहीं है जिससे सब को राहत मिल सके, प्रयास हमसब को आपसब को भी करना होगा ताकि कई दिनों से भूखे लोगों को राहत मिल सके।
एकता शक्ति फाउंडेशन के मनोज कुमार जी ने बताया साईं की रसोई टीम का प्रयास प्रशंसनीय है। हमसभी ने इनके साथ मिलकर राहत सामग्री का वितरण किया। साईं की रसोई टीम के नितेश रंजन, गौरव मित्तल, संदीप गुप्ता ने बताया कि हम सभी ने पहले भी राहत सामग्री बांटी थी। आज भी हमलोगों व्यापक स्तर से बाँट रहे हैं।
रौनक व निखिल ने बताया की और भी लोगों को ऐसे विभत्स मौके पर आगे आकर मानवता का परिचय देना चाहिए। संजीव, धीरज, अजय, मनोज़ समेत अन्य लोगों ने इस विभत्स मौके पर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई।