वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्रर कुमार ::-
29 सितंबर 2019
रविवार
लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं।वहीं बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आज रविवार को बिजली का करंट लगने से वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मेघनाथ महतों के 32 वर्षीय पुत्र अरविंद महतों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार अरविंद अपने घर के बगल में स्थित बांसवारी के बगल से बने कच्ची सड़क से जा रहा था। जहां पानी में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था।
जिसमें करंट रहने की वजह से वह इसकी चपेट में आ गया और तत्क्षण उसकी मौत हो गयी। लोग बिजली विभाग के खिलाफ बीबीएस सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे थे।
थानाध्यक्ष अमर कुमार व मुखिया श्रुति गुप्ता ने घटनास्थल पर जाकर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया व शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भिजवाया।

