Sun. Dec 28th, 2025

“न रुके थे हम, न रुकेंगे हम चाहे जैसा हो मौसम” — अमित जयसवाल

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

29 सितंबर 2019
रविवार

आसमानी आफत लगातार पांचवें दिन जारी है। आप खुद सोच सकते हैं कि इस आपात स्थिति में बाढ़ पीड़ितों कि क्या हाल हुआ होगा। इस मूसलाधार बारिश में भी कुछ उत्साही नवयुवकों की टोली जो साईं की रसोई नाम से बेसहारा और गरीबों को मात्र ₹5 में भोजन कराती है की टीम आज मूसलाधार बारिश में भी बेगूसराय के सुदूरवर्ती इलाके चमथा दियारा, मकरदही, डुमरी के इलाके में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।

साईं की रसोई टीम के अमित जायसवाल ने कहा कि “न रुके थे हम, न रुकेंगे हम चाहे जैसा हो मौसम”। इसी को चरितार्थ करते हुए साईं की रसोई का एक माह पूरा होने के उपलक्ष्य में कुछ विशेष करने की सोची थी और बाढ़ के इस आपात स्थिति में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के अलावा कोई दूसरा खास काम हमसभी को नज़र नहीं आया।

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटते साई की रसोई के युवा टीम

वहीं पंकज कुमार व नितेश रंजन ने बताया कि सामाजिक लोगों को इस विपदा के वक्त यथासम्भव बाढ़ पीड़ितों की मदद करने को आगे आना चाहिए।

अंकित शर्मा व संदीप गुप्ता ने कहा कि एक तो बाढ़ से आम मानव परेशान हैं, ऊपर से ये बारिश का कहर निश्चित रूप से बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा की घड़ी है।

साईं की रसोई टीम ने जिस तरह 300 पैकेट से अधिक पका भोजन में पूरी, सब्जी वही 200 पैकेट से अधिक कच्चा भोजन के रूप में चुरा, गुड़, बिस्कुट, ब्रेड और कपड़े का वितरण किया गया।
उसी तरह और भी लोग आगे आकर मदद करें।

बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री बाँटने में साईं की रसोई टीम से अमित जायसवाल, नितेश रंजन, संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, अंकित शर्मा, रौनक अग्रवाल मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed