Sun. Dec 28th, 2025

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ::: शहर से लेकर गांव तक लोगों में अफरा-तफरी

बेगूसराय / चेरियाबरियारपुर/ मंसूरचक ::-

विजय श्री / नूर आलम ::-

28 सितंबर 2019
शनिवार

पहले सुखार से लोग तरस्त थे। अब लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना दुश्वार होते जा रहा है।

खासतौर से शहरों की सभी मुख्य सड़कें जलमग्न हो चुकी है। निचले इलाकों में घरों के अंदर पानी घुसने लगा है। नगर निगम की विफलता यहां साफ दिखती है।

जलजमाव से परेशान लोग घर में कैद होने को मजबूर है। स्टेशन रोड, कॉलेजिएट स्कूल रोड, मेन मार्केट, सर्वोदय नगर, लोहिया नगर सहित दर्जनों मोहल्लों के रोड में पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है।

दूसरी ओर हाइएलर्ट घोषित होने के बाद लोगों के मन में आशंकाएं पैदा होने लगी है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। समुचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुसता जा रहा है।

लगातार हो रही बारिश से बूढ़ी गंडक नदी की जलस्तर भी बढ़ने लगी है। गंगा इलाके के लोग पहले ही बाढ़ से परेशान हैं। और लगातार 3 दिनों से हो रही बारिश से उनका जीवन दुश्वार हो गया है। लेकिन मनुष्य का जोर कुदरती आफ़त के सामने कुछ नहीं चलता है।

चेरियाबरियारपुर

प्रखंड में पहले सुखाड़, फिर बारिश की मार से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. लगातार तीन दिनों से दिन-रात हो रही बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

वहीं मौसम विभाग के द्वारा अगले 72 घंटे तक इसी तरह बारिश होने का अलर्ट जारी किए जाने के बाद से लोगों में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. बताया जाता है कई ऐसे घर हैं जिनमें पिछले 36 घंटे से चुल्हा नहीं जल पाया है. फलत: लोग चना, चूड़ा खाकर किसी तरह जीवन यापन करने में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो सबसे बदतर स्थिति सूदूर ग्रामीण इलाकों का है. जहां जल निकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में आंगन में पानी जमा हो गया है. जिसके फलस्वरूप ग़रीब गुरबों के मुहल्ले में जल जमाव का नज़ारा साफतौर पर देखा जा सकता है. जबकि बारिश के साथ साथ तेज़ हवा के झोंके से ठंड की सिहरन पैदा होने लगी है.

वहीं तेज़ हवा के कारण मक्का एवं गन्ना का फसल धरती के गीला हो जाने के कारण गिर गया है. फलत: महीनों से किसानों द्वारा खून-पसीना बहाकर तैयार किए गए फ़सल पर पानी फिर गया है. इस संबंध में किसान कारी सिंह, गणेश सिंह, मनोज सिंह, उपेन्द्र महतो, हरे कृष्ण महतो, मो मोकीम, मो अफरोज सहित अन्य ने बताया कि मुसलाधार बारिश के सबब खासकर गन्ना के फसल का भारी नुक़सान हुआ है.

वहीं मवेशी पालक किसानों के समक्ष सबसे अधिक समस्या उत्पन्न हो गई है. बारिश के कारण मवेशियों के चारा लाने में किसानों को खासी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से बुढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. फलत: मौसम के मिजाज को भांपते हुए लोगों में किसी अनहोनी की आशंका साफ़ तौर से झलक रही है. किसानों के द्वारा पहले सुखाड़ फिर बारिश की मार को लेकर जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग जोर-शोर से उठने लगी है.

बारिश से मुख्य सड़क के साथ इलाको में जमाव

मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मुख्य सड़को के साथ साथ क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। समसा-भगवानपुर सड़क, समसा-दलसिंहसराय पथ, समसा से मकदमपुर जाने वाली सड़क, समसा से कस्टोली जाने वाली सड़क, मंसूरचक मुख्य बाजार, इसके अलावा पुरानीचक, जमालदीपुर, मकदमपुर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो गई है। सबसे विकट स्थिति समसा चौक से नीचे जाने वाली सड़क की स्थिति है। जहां कई दिनों तक जलजमाव रहता है। जलजमाव से परेशान स्थानीय ग्रामीण दुकानदार होते हैं और जैसे-तैसे लोग सड़क से गुजरते हैं। वही समसा रजक टोला से संजीत झा के घर के पास जलजमाव, ब्रह्मस्थान के पास सड़क पर काफी पानी होने से घरों से भी निकलना लोगों का दुश्वार हो गया है।

मंसूरचक में जलजमाव

वही राम टोला के दर्जनों घरों में सड़क पर जल जमाव होने के कारण घरों में भी पानी घुस गया है। इसके अलावा समसा मध्य विद्यालय के प्रांगण में भी भारी जलजमाव हो गया है। तो दूसरी ओर नारायण सिन्हा प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में भी जलजमाव से छात्र छात्राओं को जूझना पड़ रहा है। बारिश के बाद कई दिनों तक जलजमाव की स्थिति बन जाती है लेकिन कोई भी इसके समाधान की ओर कदम नहीं उठा रहा है।
वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क की मरम्मत व जलजमाव से निदान की मांग की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed