वीरपुर- बेगूसराय ::-
27 सितंबर 2019
शुक्रवार
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव के वार्ड संख्या 16 मे गुरुवार की रात मे अचानक आग लगने से सोनिया देवी पति जंगल साह के घर मे आग लग गयी। आग लगने से घर सहित हजारों रूपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी।
इस अगलगी की घटना मे पीड़िता का घर सहित नगद पच्चीस सौ रुपये, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत कई सामग्री जल कर राख हो गया।
आग लगने का कारण नही पता चला है। आगलगी की सूचना मिलते ही पंसस कुमारी अनामिका, समाजसेवी चंदन कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार समेत कई ग्रामीणो ने पीड़ित परिवारो से मुलाकात की तथा प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की।