Thu. Apr 24th, 2025

जिले के लिए आज दुखदाई शुक्रवार रहा ::: अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 6 बच्चों की मौत

बेगूसराय ::–

नूर आलम::-

27 सितंबर 2019
शुक्रवार

बेगूसराय जिला के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही दुखदाई भरा रहा। विभिन्न क्षेत्रों में छह बच्चों की मौत डूबने से हो गई।

पहली घटना लाखो ओपी क्षेत्र में आज शुक्रवार को एक गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर निवासी रणविजय सिंह के पुत्र आदित्य राज, भूखो चौधरी के पुत्र दीना कुमार और ननकु पंडित के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर तीन बच्चों की एक साथ हुई मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे सुबह में गांव के ही बुनियादी विद्यालय में पढ़ने गए थे। जहां से भागकर तीनों गड्ढा में जमा बरसाती पानी में स्नान करने चले गए। स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूब कर तीनों की मौत हो गई। कुछ देर के बाद बगल से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर गड्ढा के बगल में पड़े स्कूल बैग एवं कपड़ा पर पड़ी। जिसके बाद जानकारी मिलते ही पहुंचे ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया तो पानी में तीनों बच्चे की लाश मिली।

सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने बताया कि आपदा सहायता के तहत तीनों बच्चे के परिजनों को चार-चार लाख दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर पोस्टमार्टम के बाद लाश गांव पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है।अभिभावकों को भी वर्षा एवं बाढ़ के समय अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए और ऐसी परिस्थिति के साथ निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताया है।

वहीं, दूसरी ओर मंसूरचक थाना क्षेत्र अंतर्गत समसा पंचायत-दो के आगापुर गांव निवासी महादेव पासवान के पुत्र रवि कुमार और हरेराम पासवान का पुत्र दीपक कुमार की मौत हाई स्कूल नव टोला आगापुर से परीक्षा देकर लौटने के क्रम में स्नान करने के दौरान पानी में डूबकर हो गयी।

मंसूरचक में डूबे स्कूली छात्र

 

बताया जाता है कि स्नान करने के लिए चार स्कूली छात्र एक साथ कूदे थे। जिसमें से दो छात्र की मौत डूबकर हो गई और दो छात्रों को लोगों ने किसी तरह से बचा लिया। जिसमें से एक की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है।

घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची मंसूरचक पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आज अहले सुबह मधुरापुर बोल्डर गंगा घाट पर एक 10 वर्षीय लड़की की नग्न लाश देखी गई। इसकी सूचना तेघरा पुलिस को दी गई तब पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया।

थाना प्रभारी रामनिवास कुमार ने बताया कि उक्त लड़की कही अन्यत्र पानी मे डूब गई और बाढ़ के पानी मे बहते हुए तेघरा बोल्डर घाट के किनारे लग गई।

पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि लड़की के साथ क्या घटना घटी है। लाश की शिनाख्त नही हो पाई है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed