मंसूरचक-बेगूसराय ::-
27 सितंबर 2019
शुक्रवार
बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र में नहर में स्नान करने के क्रम में चार युवक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गई बाकी 2 बच्चों में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृत छात्रों की पहचान समसा पंचायत 2 के आलापुर गांव निवासी महादेव पासवान का 12 वर्षीय पुत्र रवि कुमार एवं हरिराम पासवान का 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया गया कि तपेश्वर प्रसाद चौधरी हाई स्कूल लव टोला आदापुर से परीक्षा देकर लौटने के क्रम में स्नान करने के दौरान बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्नान करने के लिए नहर में 4 स्कूली छात्र उतरे थे। जिसमें से 2 छात्र की मौत डूबकर हो गई और 2 छात्रों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दो अन्य छात्रों में उमेश राय के पुत्र मुन्ना कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं शिव दानी महतो के पुत्र जगदीश कुमार की हालत ठीक है।
घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटनास्थल पर मंसूरचक पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचकर, दो शव को उठाकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। वहीं अन्य दो का इलाज मंसूरचक के निजी क्लीनिक में चल रहा है।


