Thu. Apr 24th, 2025

सड़क दुर्घटना में लोगों को जान बचाने वाले दो व्यक्तियों को सम्मानित किया

बेगूसराय ::–

मो0 नूर आलम :-

26 सितंबर 2019

गुरुवार

बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटना में लोगों को जान बचाने वाले दो व्यक्तियों को अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रशस्ति पत्र, चादर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में बरौनी चकिया ओपी थाना क्षेत्र के गरीब यादव का पुत्र संजीव कुमार जिसके द्वारा चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 तीनमूहानी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से उठाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाया था।

दूसरा व्यक्ति गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय गांव निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव के पास एस एच 55 पर सड़क दुर्घटना में लोगों को उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया था।

इसके लिए इन्हें जिला प्रशासन की तरफ से गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी और एसपी ने जिले वासियों से अनुरोध किया कि इस तरह के दुर्घटना होने पर आप अपनी मानवीय संवेदना को दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा कर जान बचाने का हर संभव प्रयास करें।इसके लिए आपको ऊपर किसी प्रकार की कोई केस नहीं होगी।
बल्कि आपको जिला प्रशासन के द्वारा किसी व्यक्ति को जान बचाने पर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, एमभीआई गौतम कुमार, अवर परिवर्तन निरीक्षक विकास कुमार और गोपाल मिश्र भी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed