Sun. Dec 28th, 2025

स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण विषय पर परिचर्चा का आयोजन ::: स्वस्थ एवं साफ रहने का टिप्स बताया गया

चेरियाबरियारपुर-बेगूसराय ::–

मोo नूर आलम ::–

24 सितंबर 2019

मंगलवार

स्वच्छ एवं साफ कैसे रहे इसके लिए हमें जागरूक होना अति आवश्यक है. जलवायु परिवर्तन के कारण शहर से लेकर गांव तक प्रदूषित हो चुके हैं. स्वस्थ रहने के लिए हमें साफ-सुथरा होना अति आवश्यक है. इसी सिलसिले में आज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पंचायत में पंचायत के मुखिया रिंकू देवी की आवासीय प्रांगण में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.

जिसमें एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका एवं ग्राम पंचायत की महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. परिचर्चा के दौरान सर्वप्रथम पीरामल फाउंडेशन के बीटीओ दीपक मिश्रा के द्वारा हाथ धुलाई के तरीके से लोगों को अवगत कराया गया. इस दौरान मौके पर उपस्थित सेविका के द्वारा प्रैक्टिकल के तौर पर हाथ धोकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

इस दौरान पिरामल के बीटीयो श्री मिश्रा ने कहा सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर है. इसको लेकर कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, परंतु लोग जागरूकता के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने अस्वच्छता से होने वाली विभिन्न प्रकार के हानियों को गिनाते हुए उपस्थित माताओं को अपने बच्चों को खाना खिलाने से पूर्व अच्छी तरह हाथ धुलवाने की अपील की.

वहीं मुखिया प्रतिनिधि निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की. तथा बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए उपस्थित माताओं को पोषण पर विषेश रूप से ध्यान देने के टिप्स बताए गए. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा जब हम अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हैं, तो सर्वप्रथम उसके जन्म के साथ दो वर्षों तक विशेष रूप से खान-पान पर ध्यान देना होगा. इसके साथ ही जन्म से पूर्व आशा दीदी के माध्यम से सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आवश्यक टीकाकरण एवं जरुरी दवाएं लेनी पड़ेगी.  जन्म के साथ चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उन्हें खान-पान कराना होगा. तभी स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं मजबूत समाज निर्माण का सपना साकार रूप धारण कर सकेगा. इसके लिए उन्होंने हरेक टोले मुहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की वकालत की. साथ ही उपस्थित लोगों से स्वच्छता एवं पोषण पर आम-अवाम में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आपसी चर्चा पर बल दिया.

इस मौके पर एएनएम प्रभा कुमारी, सेविका पुष्पा कुमारी, सरिता कुमारी, बेबी देवी, सहायिका संगीता देवी, रामदुलारी देवी, जुही खातुन, अफसाना खातुन, वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार, रविश कुमार सिंह, मो इफ्तेखार आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed