भोजपुर(आरा) ::–
@ गर्भवती माताओं, नवजात शिशुओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के प्रति सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया
बबलू कुमार-
19 सितंबर 2019
गुरुवार
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शाहपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया तथा लोगों से भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
शाहपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायतवार अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हेंने प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया है। जिलास्तरीय अधिकारियों की भी पंचायतवार प्रतिनियुक्ति कर सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है। इन कार्यों के सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की तथा जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।
अपर समाहर्ता से कुमार मंगलम एवं अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर अरुण कुमार को जल स्तर की वृद्धि पर सूक्ष्मता से नजर रखने तथा प्रभावित परिवारों से संपर्क बनाए रखते हुए क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति तथा उनके कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है।
शाहपुर प्रखंड अंतर्गत 15 डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है। जिन्हें आवश्यक एवं पर्याप्त दवा एवं एंबुलेंस के साथ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया है तथा उन्हें गर्भवती माताओं, नवजात शिशुओं, महिलाओं, वृद्धजनों एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के प्रति सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त एक वाटर एंबुलेंस कार्यरत है जिसमें पर्याप्त दवा के साथ डॉक्टर, एएनएम एवं कंपाउंडर की टीम सतत रूप से प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत है।
एनडीआरएफ की टीम भी स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों की सेवा हेतु सक्रिय एवं तत्पर है। जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों के सहायतार्थ लालू के डेरा तथा गौरा मे कैंप कार्यालय कार्यरत है जहां पर स्थानीय अधिकारी एवं कर्मी तथा डॉक्टरों की टीम मुस्तैद है।
सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को क्षेत्र में बने रहने तथा मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों के आवासन हेतु करनामेपुर मध्य विद्यालय में व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता/अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर को संध्या बेला में प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों कि प्रतिदिन ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी शाहपुर को तत्काल 1200 पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध है। जिन्हें आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाना है। क्षेत्र में 20 नाव कार्यरत हैं ।शाहपुर में भी प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06182-282038 है।
इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति आवश्यक शिकायत दर्ज करा सकते हैं अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा उन्हें पंजी संधारित करने तथा शिकायतों की इंट्री करने एवं निष्पादन करने तथा आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी ने लालू के डेरा, दामोदरपुर, बहोरनपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त माधव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर सहित कई जिला स्तरीय एवं स्थानीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



