Mon. Apr 28th, 2025

एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीत रौशन ने जिला का मान बढ़ाया

वीरपुर-बेगूसराय ::-

धर्मेंद्र कुमार :-

16 सितंबर 2019

सोमवार

 

बेगूसराय जिले के  बीरपुर प्रखंड अंतर्गत बरैपुरा निवासी रौशन कुमार चौरसिया ने रविवार को बिहार राज्य तैराकी संघ द्वारा आयोजित 16 वीं राज्य स्तरीय सीनियर मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में एक गोल्ड मेडल समेत रजत पदक जीत कर अपने गांव, प्रखंड ही नहीं बल्कि अपने जिला का नाम रौशन किया।

आपको बता दें कि राज्य खेल प्राधिकरण के तरणताल चंद्रगुप्त जल बिहार मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में रौशन ने बेगूसराय जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी में एक गोल्ड मेडल एवं 100 मीटर फ्री स्टाईल में एक रजत पदक अपने नाम करते हुए जिले का नाम रौशन किया।

इस चैम्पियनशिप में 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।वहीं प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व भोजपुरी फिल्म अभिनेता महेंद्र चौधरी के हाथों मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।

रौशन के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आगामी माह में लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए बिहार राज्य की ओर से चयन किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed