Sun. Dec 28th, 2025

विचौलियों के संपर्क एवं झांसे से लाभुक रहें सावधान — वीडियो

भगवानपुर ( बेगूसराय )::–

15 सितंबर 2019
रविवार

प्रखंड कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा गत 13 सितम्बर को प्रखंड कार्यालय पर दिए गए एक दिवसीय धरना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रखण्ड क्षेत्र के नागरिको को प्रखण्ड के किसी भी लाभकारी योजनाओ के लाभ के लिए विचौलिये से सावधान रहने की हिदायत दी है।

उन्होंने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमनागरिकों से अपील तथा अगाह करते हुए कहा है, कि प्रखंड मे चल रहे किसी भी योजनाओ का लाभ लेने के लिए न तो विचौलियो के सम्पर्क मे रहें। ना ही विचौलियो के झांसे मे आयें।

उन्होंने आम नागरिकों के नाम अपने अपील मे कहा कि शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि, प्रधान मंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, कन्या विवाह, पारिवारिक लाभ, किसान सहायता, किसान सम्मान योजना सहित अन्य किसी भी योजना का लाभ दिलाने के लिए यदि कोई विचौलिया अथवा सरकारी कर्मी संपर्क करता हो अथवा राशि की मांग करता हो, तो अविलंब इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी के चलंत दूरभाष संख्या 9431818580 पर दें।

उनका कहना है कि कोई योजनाओ का पारदर्शी तरिके से कार्यान्वयन एवं निष्पक्ष, निशुल्क लाभ दिलाने हेतू प्रखंड प्रशासन कटिबद्ध है। इसके बावजूद यदि कोई लाभुक किसी भी प्रकार के सरकारी लाभ लेने के लिए यदि किसी विचौलिया या सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि को अवैध राशि देते हैं, तो इसके लिए लाभुक स्वयं जिम्मेवार होंगे।

इस प्रेस विज्ञप्ति की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने अपने ज्ञापांक 1386 दिनांक 14 सितंबर के आलोक मे स्थानीय विधायक रामदेव राय, स्थानीय विधान पार्षद रजनीश कुमार, प्रखंड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, जिलापार्षद द्वय रामसोगारथ साह तथा पंकज पासवान सहित सभी मुखिया, सरपंच, पंसस, वार्ड सदस्य, पंच, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को सूचनार्थ भेज दिए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed