Sun. Dec 28th, 2025

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्ष, त्याग एवं बलिदान को याद किया

बिहार-भोजपुर (अगिआव) ::-

बबलू कुमार ::-  

15 सितंबर 2019

रविवार

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ‘करो या मरो’ की पुकार पर भोजपुर जिलांतर्गत अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी, चासी एवं ढकनी गांव के स्वाधीनता सेनानियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें 12 स्वाधीनता सेनानी 15 सितंबर 1942 को शहीद हुए।

उन शहीदों की पुण्य तिथि पर हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजकीय समारोह के रूप में अगिआंव प्रखंड के लसाढ़ी में आयोजित की गई। जिसमें माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार -सह- जिला प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए।

समारोह में उपस्थित तमाम अतिथियों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने लसाढ़ी एवं निकटवर्ती गांवों के शहीदों को महान देशभक्त बतलाया तथा कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की यह पावन धरती महान वीर सपूतों एवं स्वाधीनता सेनानियों की भूमि रही है। जिनका देश की आजादी में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत के नवनिर्माण हेतु आपसी एकता, अखंडता एवं संप्रभुता अक्षुण्ण रखने तथा जिला एवं प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

समारोह में उपस्थित अतिथि

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्ष, त्याग एवं बलिदान का स्मरण किया तथा उन्हें महान स्वाधीनता सेनानी बतलाया। समारोह का संचालन प्रोफ़ेसर रणविजय सिंह ने किया।

भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 15 सितंबर 1942 के शहीदों की सूची :-

लसाढ़ी गांव के वासुदेव सिंह,

महादेव सिंह,

सभापति सिंह,

गोखर सिंह,

जगरनाथ सिंह,

अकली देवी,

चासी गांव के रामानंद पांडे,

रामदेव साह,

शीतल लोहार,

केश्वर सिंह,

ढ़कनी गांव के शीतल प्रसाद सिंह,

केशव प्रसाद सिंह हैं।

समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों द्वारा शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि निवेदित की गई।

समारोह में ये उपस्थित थे।

माननीय विधान पार्षद लाल दास राय, माननीय विधायक प्रभुनाथ राम, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जिला परिषद उपाध्यक्षा फुलवंती देवी, जिला पार्षद शैलेंद्र कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed