Sun. Dec 28th, 2025

अंचलाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक ::: मामला जल, जीवन, हरियाली अभियान में शिथिलता के कारण

बिहार-भोजपुर(आरा) ::-

बबलू कुमार-

14 सितंबर 2019

शनिवार

कृषि भवन सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अंचलाधिकारी के साथ राजस्व की बैठक की। बैठक में सभी अंचलाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। विदित हो कि जल, जीवन, हरियाली अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। तथा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण कार्य को गति प्रदान करना है।

बैठक में पाया गया कि प्रखंडवार एवं पंचायतवार जल संरचनाओं का भौतिक सत्यापन एवं चिन्हित कर सूची सभी अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भी उनके द्वारा प्रत्येक जल संरचना से संबंधित अतिक्रमण के मामले तथा उससे संबंधित खाता, खेसरा आदि का रिपोर्ट प्रतिवेदित नहीं किया गया है ।

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। सभी अंचलाधिकारी को विशेष अभिरुचि लेकर अपने अपने क्षेत्रों की जल संरचनाओं का सूची के अनुसार स्थलीय भ्रमण कर जांच करने तथा अतिक्रमण मुक्त एवं अतिक्रमण युक्त जल संरचनाओं तथा उसके खाता खेसरा अंकित कर सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने ऑनलाइन दाखिल खारिज कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, राजस्व प्रभारी राजीव रंजन प्रकाश सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed