Sun. Dec 28th, 2025

राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो (बालिका ) एवं हैंडबॉल( बालक) खेल प्रतियोगिता 22 से 25 अक्टूबर तक

बिहार-भोजपुर(आरा) ::-

बबलू कुमार-

14 सितंबर 2019

शनिवार

राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो (बालिका )एवं हैंडबॉल( बालक) खेल प्रतियोगिता 2019- 20 के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों एवं खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

चार दिवसीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्थानीय आरा क्लब में होगा तथा तीन दिवसीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक स्थानीय रमना मैदान में होगा।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 14 /17 /19 वर्ग की बालिका खिलाड़ी भाग लेंगी। जबकि हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 वर्ग के बालक भाग लेंगे।

जिलाधिकारी ने जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार को व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है तथा खेल स्थल की समुचित साफ-सफाई हेतु नगर आयुक्त को पत्र भेजने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था तथा खेल भावना के अनुरूप प्रतियोगिता के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु पत्र तैयार करने को कहा।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के आवासन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके लिए ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में बालिकाओं को ठहरने के लिए बी डी पब्लिक स्कूल तथा जैन कॉलेज अवस्थित कल्पना चावला महिला छात्रावास का चयन किया गया है। वहीं दूसरी ओर हैंडबॉल बालक प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के आवासन हेतु जैन स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय तथा हित नारायण क्षत्रिया स्कूल का चयन किया गया है।

इस अवसर पर डायरेक्टर डीआईडीए प्रमोद कुमार, बिहार हैंडबॉल सचिव ब्रजकिशोर शर्मा, हैंडबॉल सचिव अभिषेक कुमार, हैंडबॉल के अध्यक्ष राकेश कुमार ,ताइक्वांडो के वरीय खिलाड़ी ज्योति कुमारी सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed