वीरपुर-बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार :-
14 सितंबर 2019
शनिवार
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज शनिवार को राजकीय कृत बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय वीरपुर के प्रांगण मे प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का सफल आयोजन हुआ।
इस पोषण मेला मे शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, आई सी डी एस समेत विभिन्न विभागो की स्टाल लगायी गयी।
प्रखंड स्तरीय पोषण मेला मे उक्त सभी विभागो से जुड़े कर्मीयो ने पोषण प्रदर्शनी लगाकर लोगो को जागरूक होने का संदेश दिया।
इस मौके पर सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने कहा कि कुपोषण से मुक्ति हेतु इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आईसीडीएस समेत विभिन्न विभागो द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का मुआयना भी किया।
पोषण मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख फूलन देवी, सीडीपीओ प्रतिमा आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर जीविका के बीपीएम भास्कर झा, प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी कोमलता कुमारी, एल एस कुमारी इनदू , डाटा इंट्री ऑपरेटर भावना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग के अर्चना कुमारी, सी सी सुगंधा, गौरी, पूजा समेत विभिन्न विभागो के कर्मी उपस्थित थे।

