वीरपुर-बेगूसराय ::-
14 सितंबर 2019
शनिवार
वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पूर्वी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 37 पर शुक्रवार को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित की गयी।
सेविका नीतू जायसवाल ने बताया कि आरोग्य दिवस के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कर बच्चे, गर्भवती महिलाओ, धात्री, किशोरी को आवश्यक टीका लगाया गया।
इस मौके पर एलएस कुमारी इनदू, एएनएम डेजी कुमारी समेत कई महिलाऐं बच्चे एवं किशोरी उपस्थित थी।

