बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
14 सितंबर 2019
शनिवार
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 111 वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मभूमि सिमरिया में आगामी 16 सितम्बर से 24 सितम्बर 2019 के दौरान नौ दिवसीय भव्य राजनीतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इस नौ दिवसीय समारोह की शुरुआत 16 सितम्बर को मध्य विद्यालय बारो से होगा। 17 सितम्बर को मध्य विद्यालय सिमरिया, 18 सितंबर को अद्यतन दिनकर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिमरिया, 19 सितंबर को प्रोग्रेसिव सेंट्रल स्कूल सिमरिया, 20 सितम्बर को दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया, 21 सितम्बर को रामकृष्ण ईंगलिश स्कूल सिमरिया एवं 22 सितम्बर को शांति शिक्षा निकेतन सिमरिया में कार्यक्रम आयोजित होगा।
23 एवं 24 सितम्बर को 111 वीं दिनकर जयंती का मुख्य समारोह दिनकर पुस्तकालय परिसर में अवस्थित दिनकर सभागार में होगा।
23 सितम्बर को प्रथम सत्र में केन्द्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार, बेगूसराय के आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, विधान पार्षद रजनीश कुमार, बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक, बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक समेत कई अन्य गणमान्य लोग प्रातः 10:30 बजे से आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे।
उसी दिन संध्या 06:30 बजे से आयोजित द्वितीय सत्र में गोरखपुर की नाट्य संस्था दर्पण के द्वारा दिनकर की प्रसिद्ध काव्य कृति रश्मिरथी का नाट्य मंचन होगा।
24 सितम्बर को दिनकर और हमारा समय विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आहूत है। इस संगोष्ठी को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति सह प्रख्यात साहित्यकार विभूति नारायण राय, प्रख्यात कवि एवं भारतीय ज्ञानपीठ के निदेशक लीलाधर मांडलोई, प्रसिद्ध कवि नरेश सक्सेना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष चंद्रभानु प्रसाद सिंह प्रसिद्ध संबोधित करेंगे।
उसी दिन राष्ट्रकवि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा स्मारिका “समर शेष है…9” का लोकार्पण भी आगत अतिथियों के द्वारा किया जाएगा।
जनपद के तमाम दिनकर प्रेमियों, साहित्य प्रेमियों एवं बुद्धिजीवियों से आह्वान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस समारोह को सफल बनायें।

