बेगूसराय ::–
@ चोरों ने सीसीटीवी कैमरा के हार्ड डिस्क भी ले गए अपने साथ
@ घर पर थे पूरे परिवार, शायद नींद वाली स्प्रे करने के बाद चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
विजय श्री ::-
12 सितंबर 2019
गुरुवार
बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण नगर मुहल्ला निवासी गंगा डेयरी के मालिक सह भाजपा नेता सर्वेश कुमार के घर में बुधवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सर्वेश कुमार के अनुसार चोरी करने के लिए चोर बुधवार की रात लगभग 01 से 02 बजे रात में घर में चोरी करने रस्सी बाँधकर छत के ऊपर से घर में घुसा था। भाजपा नेता ने बताया कि घटना की खबर तब मुझे मिली जब घर के अंदर से भाई की पत्नी ने सुबह में अपने मोबाइल फोन पर बोला कि घर का दरवाजा बाहर से किसी ने बंद कर दिया है। उसके बाद में घर से निकल कर उनके रुम का दरवाजा खोला। उसके बाद घर में घूम कर देखा तो 6 घर के रूम में चोरों ने अलमीरा का ताला तोड़कर लगभग 60 हजार रुपये के सोने का जेवर और डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर चले गए।
चोरों ने मेरी मां और पत्नी के अलावे मेरी बेटी के शादी का सोने का जेवर लेकर चला गया। यहां तक ही नहीं चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीभीआर वीडियो रिकॉर्डर, हार्ड डिक्स जिसमें रिकाँडिंग सीसीटीवी कैमरा का होता है। उसको भी उठाकर साथ में ले गए।
भाजपा नेता ने बताए कि जिस रूम में में सोया हुआ था। उस रूम में मेरी पत्नी और मेरा डॉगी भी था। चोरों ने मेरे रूम और मेरे भाई के पत्नी के रूम को बाहर से लगा दिया था। मेरे घर के नीचे एक सिक्योरिटी गार्ड मिंटू भी रहता है। चोरों ने लगता है कि पहले सभी जगह नींद वाला स्प्रे मार दिया था। जिसके कारण घर के एक भी लोगों ने चोरी करने के दौरान नहीं जगे और ना ही मेरा डॉगी चोरों के ऊपर भौंका।
भाजपा नेता के घर में चोरी की घटना की सूचना बेगूसराय जिला में जंगल में आग लगने की तरफ फैल गई। भाजपा नेता सर्वेश कुमार से मिलने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एमएलसी रजनीश कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा के सैकड़ो नेता और कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर घटना की जानकारी ली। और शहर में इस प्रकार की लगातार हो रही चोरी की घटना की निंदा करते हुए भाजपा के कई नेताओ ने जिले के एसपी अवकाश कुमार से मांग किया है कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर नगर थाने की पुलिस जल्द चोरों को चिन्हित कर गिरफ्तार करें।
नगर थाना की पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

