भगवानपुर (बेगूसराय) ::-
10 सितंबर 2019
मंगलवार
आज मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मुहर्रम मनाये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर, हनुमान चौक, कदराबाद स्थित गाछी सहित अन्य जगहों पर इस मौके पर ताजिया मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त जगहो पर मेला सदृश नजारा बना हुआ था। बनवारीपुर स्थित हनुमान चौक पर बनवारीपुर तथा मननपुर गाँव का ताजिया मिलान हुआ। इस अवसर पर चौक अखाड़े का आयोजन हुआ, जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग अपना-अपना कर्तब दिखाये, जिसे देखने के लिए स्त्री पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी ।
वही प्रखण्ड क्षेत्र के चुरामनचक, तकिया, काजीरसलपुर, बसही, कठरिया सहित अन्य गाँवो मे ताजिया निकाला गया।

