वीरपुर बेगूसराय
धर्मेंद्र कुमार
5 सितंबर 2019
बृहस्पतिवार
आज पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर वीरपुर प्रखंड के विभिन्न गांवो मे भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
इस अवसर पर मार्गदर्शन सह परामर्श क्लास नौला के बच्चो के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। साथ ही बच्चो ने उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने की।एकलव्य शिक्षण संस्थान नौला मे भी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
विद्यालय के बच्चो एवं शिक्षको ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने की।
वहीं वीरपुर मुख्यालय स्थित राजेंद्र कोचिंग शिक्षण संस्थान मे केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र महतो ने की। संचालन अनिल प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर बच्चो एवं शिक्षको ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, लाल बाबू महतो समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।


