बिहार-भोजपुर(आरा)::–
बबलू कुमार :: –
04 सितंबर 2019
बुधवार
भोजपुर में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के 3 सदस्यों की टीम ने कोईलवर प्रखंड अंतर्गत नरबीरपुर, धनडीहा एवं कुल्हाड़िया पंचायत का भ्रमण कर जल शक्ति अभियान के तहत मनरेगा योजना द्वारा निर्मित सोक पीट, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया।
इस क्रम में कुलड़िया हाई स्कूल मैं सदस्यों द्वारा सागवान के पौधे का वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने पर बल दिया। इसके बाद केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक श्री इंद्रजीत कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ संदेश प्रखंड अंतर्गत रामासाढ़ पंचायत का दौरा किया तथा ग्रामीणों का जल की समस्या से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया।
केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक ने लोगों से कम लागत में सोकपीट बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता मनरेगा को सड़क के दोनों किनारे अवस्थित आहर कि उड़ाही कराने तथा वृक्षारोपण करने पर बल दिया।
टीम के सदस्यों के साथ डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार , स्वच्छ भारत प्रेरक निखिल कुमार, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता अवध बिहारी सिंह, संदेश के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिंदु कुमार तथा अंचलाधिकारी संदेश उपस्थित थे।

