Thu. Apr 24th, 2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव 9 सितंबर को करेगी आइसा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

3 सितंबर 2019
मंगलवार

आज जिला कार्यालय बेगूसराय में छात्र संगठन आइसा की जिला कमिटी की विस्तारित बैठक हुई। यह बैठक आम्बेडकर चौक स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव अभिषेक आनंद व संचालन उपाध्यक्ष राजा पटेल ने की। बैठक में कॉलेजों में वाधित पठन-पाठन व गिरती हुई विधि व्यवस्था पर क्षोभ प्रकट करते हुए आइसा राज्य उपाध्यक्ष वतन कुमार ने कहा कि बेगूसराय के कॉलेजों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। एक तरफ मोदी सरकार ने शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर हमले तेज कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा के बाजारीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

बिहार के छात्रों को मंहगे कोचिंग संस्थानों व मेघा सेंटिगबाजों के सहारे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की गलत नीति के कारण विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैl

महाविद्यालय प्रबंधन से मिलीभगत करके बिचौलिए मालामाल हो रहे हैंl छात्र-छात्राओं को आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है। जिसे छात्र संगठन आइसा बर्दास्त नही करेगी और इसके खिलाफ छात्रों को गोलबन्द कर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

आइसा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा मिथिला विश्वविधालय की ढहती शिक्षा व्यवस्था, स्नातक व पीजी में सीटों की संख्या बढ़ा कर सभी छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने, सभी कॉलेजो में पीजी की पढ़ाई आरंभ करने, नियमित रूप से वर्ग संचलन, जीडी कॉलेज में बंद पड़े विश्विद्यालय उपकेंद्र को शुरू करने, कैंपसों में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण, छात्रों व कॉलेजों में मुलभूत सुविधाए बहाल करने की मांग को लेकर 9सितम्बर को आइसा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव करेगी।

बैठक में मिथिला विश्वविधालय के घेराव को सफल बनाने को लेकर गांव-कस्बो, टोला-मुहल्लों, लॉज व कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं के बीच व्यापक अभियान चलाने और सभी कॉलेजों में दीवाल लेखनी का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिला कमिटी सदस्य सलामन राइन, फ़िरोज़ शेख, नौख़ेज़ अंसारी, प्रसांत कश्यप, रौशन कुमार, फहीम आलम, इरशाद पठान, संतोष चौरसिया, राजा बाबू, सोनू अकेला, रवि साहू, अंकित कुमार, अवनाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed