Thu. Apr 24th, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा में बच्चों ने स्वच्छ मन और सुंदर तन के साथ ही समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया

बेगूसराय ::–

अप्पू श्रीवास्तव :-

29 अगस्त 2019

बृहस्पतिवार

स्वच्छ मन और सुंदर तन के बाद ही समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प पूरा किया जा सकता है। आज सभी समस्याओं की जड़ स्वच्छ नहीं रहना ही है। चाहे वो आसपास के वातावरण की गंदगी से हो या वैचारिक गंदगी से। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने शहर के मीरगंज में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा गायत्री बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए आज गुरुवार को कही।

कश्यप ने कहा कि जागरूकता लाकर ही स्वच्छता अभियान को सफल किया जा सकता है। उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के प्रयास की सराहना की।

मौके पर उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक वरुण कुमार, विद्यालय की प्राचार्य सुषमा सिंह, अर्जुन मंडल एवम अभिनेता अमिय कश्यप द्वारा स्वच्छता अभियान में चलाए गए क्वीज एवम पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कवि राणा कुमार सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत सोनू, अभिनेता राकेश महंथ, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार,रजत कुमार गुप्ता,सत्य प्रकाश,रामसखा यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की भी मौजूदगी रही।

पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में रिया कुमारी, ज्योति, अनामिका, संध्या, श्रुति, रुचि कुमारी, रूमा, परवीन, अंगूरी खातून, सविता कुमारी, किरण कुमारी, शोभा कुमारी आदि प्रमुख थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed