बेगूसराय ::–
26 अगस्त 2019
सोमवार
प्रतिभा किसी का कायल नहीं होता। छोटे गांव हो या शहर प्रतिभा उभर कर सामने आ ही जाती है।
बेगूसराय की बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहड़ा रही हैं। मिस इंडिया बनने के लिए होने वाली ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बेगूसराय की बेटी भारती कुमारी ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है। ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस टीजीपीसी के ताज से वो चंद कदम की दूरी पर है।
भारती और उनके परिजन जिले वासियों से ऑनलाइन वोट करने की अपील कर रहे है। वर्ष 2017 में मिस बिहार की फाइनलिस्ट रह चुकी भारती फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। जिले के राजौरा निवासी रामाधार प्रसाद सिंह जो पेशे से पोस्ट मास्टर हैं और मां विभा देवी गृहिणी के घर जन्मी भारती बचपन से ही मिस इंडिया बनने का ख्वाब सजा के रखी है।
मिस इंडिया कांटेस्ट में हिस्सा लेने का यह पहला माध्यम है ।1900 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए भारती ने फाइनल तक का सफर तय किया है।
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं।
भारती मिस इंडिया टीजीपीसी प्रतियोगिता में विनर होती हैं तो इसके बाद वह मिस इंडिया की दावेदार हो जाएगी। बहुत सारी मिस इंडिया व मिस यूनिवर्स ने इसी प्रतियोगिता के माध्यम से सफलता हासिल की हैं।
भारती के बारे में उनके घर वालों ने बताया कि बचपन से ही मिस इंडिया बनने की इच्छा भारती ने पाल रखी थी। सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में मिस टीजीपिसी का रिजल्ट आएगा। अगर उसके प्रोजेक्ट यूट्यूब को लोग देखते हैं तो वह भी वोटिंग में ही गिना जाएगा।
भारती इस प्रतियोगिता को जीतेगी तो बेगूसराय ही नही देश का नाम रौशन होगा।

