Sun. Dec 28th, 2025

हेल्थ मैनेजर के खिलाफ़ खोला मोर्चा, आशा कर्मियों ने 

 

बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु०यादव:~

19 अगस्त 2019

     सोमवार

आशा कार्यकर्ताओं नें समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाडा़ के हेल्थ मैनेजर के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में रविवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष डेजी कुमारी ने किया।

बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा करते हुए सरीता कुमारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा आशाकर्मी के साथ मनमानी किया जा रहा है। स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरुरत है। उन्होने कहा कि सभी आशाकर्मी अपने-अपने कार्यक्षेत्र से सर्वे रजिस्टर का रिपोर्ट, छः कार्यो का दावा पत्र, जे.बी.एस.वाय, एच.बी.एन.सी, परिवार नियोजन समेत सभी रिपोर्ट माह के 25 तारिख तक अपने स्वास्थ्य कार्यालय में जमा कर दे।

उसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह के 30 तारिख तक दो हजार रुपया सर्वे व एक हजार रुपया मानदेय प्रति आशाकर्मी तीन हजार रुपया भेजा जा सके। उन्होने कहा कि जिस आशाकर्मी का पिछला भुगतान आज तक नही हुआ है। वैसे आशाकर्मी अपने सभी जरुरी कागजात के साथ बीसीएम से मिलकर अपना भुगतान करावे साथ ही किसी प्रकार का गरबड़ी होने पर अपनी समस्या बैठक में रखें। जिससे हम सब मिलकर समाधान कर सकेगे।

उन्होने कहा कि 15 सितंबर तक सभी आशाकर्मी अपना-अपना सांगठनिक सदस्यता का नवीकरण करा ले। जिसके बाद आगामी 30 अक्टूबर तक प्रखंड व जिला सम्मेलन में आगे की रणनीति तय किया जा सकेगा।

इस बैठक के दौरान आशा मुन्नी कुमारी, पिकी कुमारी, संजू कुमारी, पुनम कुमारी, जयंती कुमारी, बेबी कुमारी, जतनमाला कुमारी, अंजू कुमारी, इंदिरा कुमारी, हेमा कुमारी समेत अन्य आशाकर्मी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed