Sun. Dec 28th, 2025

वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ और सुंदर वातावरण देने का ले संकल्प

वीरपुर : बेगूसराय ::-

@ वन महोत्सव के तहत गेन्हरपुर पंचायत मे किया गया वृक्षारोपण

धर्मेंद्र कुमार :-

10 अगस्त 2019
शनिवार

पर्यावरण के प्रति जागरूक हो वृक्ष लगाना अच्छी पहल है। हमें मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर आने वाले पीढ़ी के लिए स्वच्छ और सुंदर वातावरण देने का संकल्प लेना चाहिए।

आज मनरेगा योजना के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को गेन्हरपुर पंचायत के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

गेन्हरपुर पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक दिलीप ठाकुर ने बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गेनहरपुर पंचायत मे अब तक पिछले तीन साल के दौरान करीब बारह हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।

मुखिया रामशंकर दास ने बताया कि घटते जल स्तर एवं भावी पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिले इसी उद्देश्य के साथ गेनहरपुर पंचायत मे वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरित पंचायत की दिशा मे लोगो को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित की जा रही है।

इस मौके पर पंचायत सचिव परवीर कुमार सिंह, वार्ड सदस्य भोला वर्मा, नवीन कुमार, अशोक कुमार, गौरी शंकर पासवान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

दूसरी ओर जगदर पंचायत मे भी वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed