बछवाडा़ (बेगूसराय):~
@ बछवाडा़ के आरपीएफ राजीव ने आम लोगों का बदला नजरिया, रेल पुलिस के प्रति
राकेश कु०यादव:~
08 अगस्त 2019
बृहस्पतिवार
रेल सफर के दौरान अगर आपको रेल पुलिस मिल जाए तो आप उसे अलग दृष्टि से ही देखते हैं। आमतौर पर लगता है जैसे वह हमारी सुरक्षा कम, अपनी आर्थिक सुरक्षा ज्यादा कर रहा है।
रेल पुलिस को लोग प्रतिष्ठा की नजरिए से नहीं के बराबर देखते है। आम धारना से परे रेलवे सुरक्षा बल की पुलिस नें अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए। आम लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान बढाया है।
सीतामढ़ी निवासी रवि कुमार 3021 मिथिला एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर जाने हेतु क्यूल जं० पर सवार हुआ था। इसी क्रम में बरौनी जं० पर उक्त यात्री पानी लेने उतरा था। इसी बीच गाड़ी खुल गयी। वह दौड़ कर गाड़ी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन मिथिला एक्सप्रेस तीब्र गति से सरपट दौड़ने लगी।
गाड़ी छुटने के उपरांत यात्री ने घटना की सुचना बरौनी एसएस के माध्यम से सोनपुर रेल कंट्रोल को दिया। तत्पश्चात रेल कंट्रोल ने तत्क्षण हीं मामले को रेल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के पास स्थानांतरित कर दिया। घटना की सुचना पाते हीं रेल सुरक्षा आयुक्त ने ट्रेन लाईव स्टेटस के अनुसार रेल सुरक्षा बल बछवाडा़ को मिथिला एक्सप्रेस अटेंडेंट करने को कहा।
आरपीएफ राजीव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन अटेंडेंट किया। जहां से सुरक्षित अवस्था में बैग बरामद कर लिया गया। इसके बाद यात्री को मोबाईल पर सामान बरामद होने की सुचना दी गयी।
अगले दिन यात्री बछवाडा़ आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर सुरक्षित सामान प्राप्त किया।
रेल पुलिस के प्रति संतोष व्यक्त किया।
इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत एवं आरपीएफ ओसी बबन यादव मौजूद थे।

