बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
07 अगस्त 2019
बुधवार
राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल बालक 17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना बिहार एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में आयोजित किया गया है।
राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल बालक 17 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले की टीम मोतिहारी के लिए रवाना हुई।
बेगूसराय जिले का पहला मैच दिनांक 08 अगस्त 2019 को बक्सर से नेहरू स्टेडियम मोतिहारी में होगा। बेगूसराय जिले की टीम रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों को जर्सी- पेंट दिया गया। इस अवसर पर मौजूद खेल पदाधिकारी आशीष आनंद ने टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की तथा उन्होंने विश्वास जताया कि टीम चैंपियन बनकर वापस लौटेगी।
टीम के रवानगी के समय जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुंमार, शारीरिक शिक्षक चिरंजीव ठाकुर एवं कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र मौजूद थे।
बेगूसराय की टीम इस प्रकार है:-
(1) चंद्रप्रकाश
(2).सरवन कुमार
(3).निखिल विनय
(4).साकेत
(5). प्रिंस कुमार
(6).रोहन
(7).नमन राज
(8).प्रांजल प्रसून
(9).आदित्य प्रताप
(10). देवदत्त राज
(11).आनंद राज
(12). विकास कुमार मिश्रा
(13). प्रभात आनंद
(14).अमर कुमार
(15). फैजान
(16).आकाश कुमार
टीम कोच:- मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं।
आवश्यक सूचना ::–
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019 के आयोजन को सफल बनाने के लिए शारीरिक शिक्षक और शिक्षिका की बैठक कारगिल विजय भवन बेगूसराय में दिनांक 8 अगस्त को बुलाई गई है। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के आवेदन पत्र को भरकर दिनांक 8 अगस्त से 20 अगस्त 2019 तक खेल विभाग बेगूसराय में जमा करना है। रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त होने के पश्चात किसी का फॉर्म नहीं लिया जाएगा।
प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2019 तक होगा।
उपरोक्त जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री आशीष आनंद ने दी है।

