बेगूसराय ::-
विजय श्री :-
7 अगस्त 2019
बुधवार
बेगूसराय के गल्ला व्यवसाई राजीव रंजन की हत्या और राज्य के ध्वस्त कानून व्यवस्था पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता उवल पड़े। ट्रैफिक चौक पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए हाथों में चूड़ियां लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद की महिला जिलाध्यक्ष रिंकू साहू ने कहा की बिहार में जंगलराज व्याप्त हो गया है। कब, कहां, किस की हत्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कानून व्यवस्था रसातल में चली गई है। हम लोग अपने हाथों में चूड़ियां लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं और यह संदेश देना चाहते हैं की अगर कानून व्यवस्था नहीं संभल रही हो तो चूड़ियां पहन कर घर बैठ जाए।
अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वह निरपराध, बेगुनाह व्यक्तियों को भी खुलेआम अपना निशाना बना रहे हैं। जिस तरह से बेगूसराय के गल्ला व्यवसाई राजीव रंजन की हत्या चाय पीने के दौरान हुई हैं। उससे शहर की जनता स्तब्ध हो गई है।
आपको बता दें कि गल्ला व्यवसाई राजीव रंजन पटना जाने के क्रम में बख्तियारपुर में चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी अपराधियों द्वारा गोली के शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई।
हमारा संगठन राजीव रंजन के परिजनों के लिए 20 लाख रुपया मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करता है। मांगों की पूर्ति नहीं होने पर हम लोगों को सख्त आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय जहां सभा की अध्यक्षता की वहीं जिला संयोजक रमन शार्दुल ने सभा का संचालन किया।
इस मौके पर छात्र जिला अध्यक्ष मनीष करण, छात्र जिला सचिव ललन कुमार, वीरू कुमार, सुलोचनादेवी, अमन कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद अफजल, सुनील राम, प्रमोद महतो, अनिल राम, दिनेश सिंह, उमेश सिंह, कमलेश कुमार, अभय कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थेl

