बिहार-भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::-
06 अगस्त 2019 (मंगलवार)
भोजपुर जिला में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी विभागों का कृषि टास्क फोर्स की बैठक अपने कार्यालय में किया गया।
बैठक में वर्षापात, आच्छादन, आकस्मिक फसल योजना अंतर्गत वैकल्पिक फसलों के बीज की उपलब्धता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, डीजल अनुदान, नहरों में सिंचाई की स्थिति, नलकूपों की स्थिति, आत्मा, उद्यान, सहकारिता एवं पशुपालन विभागों की समीक्षा किया गया। जिसमे वर्षापात के संबंध में निर्देश दिया गया कि माह अगस्त 2019 में वर्षा की स्थिति अच्छी नहीं है।
अतः वैकल्पिक फसलों के बीज की आवश्यकता की मांग विभाग से की जाए। भोजपुर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संभावित सुखाड़ को देखते हुए बाजरा, मटर, राई, तोरिया, मक्का, सब्जी, अरहर, ज्वार एवं तील की मांग भेजा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को अविलंब सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया।
डीजल अनुदान योजना अंतर्गत खरीफ 2019 में प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा के भीतर शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। नहरों में पानी की उपलब्धता की समीक्षा कार्यपालक अभियंता से किया गया।
ज्ञात हुआ कि अगिआंव प्रखंड में नारायणपुर एवं बेरथ में पानी नहीं पहुंच रहा है इस पर भोजपुर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें । जिला पदाधिकारी द्वारा पशु चारा हेतु प्राप्त निविदा के संदर्भ में अग्रेतर कार्रवाई की समीक्षा जिला पशुपालन पदाधिकारी से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि निविदा प्राप्त हो चुका है 1 से 2 दिनों में इसे निष्पादित कर दर का निर्धारण कर लिया जाएगा।
मत्स्य विभाग के अंतर्गत जलकरो की बंदोबस्ती की समीक्षा जिला मत्स्य पदाधिकारी से की गई। उनके द्वारा बताया गया कि 185 जल करो की बंदोबस्ती कर दी गई है ।शेष 480 जलकरो की बंदोबस्ती समय सीमा के भीतर कर ली जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की कितने जल करो में पानी उपलब्ध है उसका प्रतिवेदन 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रवि 2018 में फसल सहायता योजना अंतर्गत गेहूं को छोड़कर शेष फसलों हेतु प्राप्त आवेदनों का सत्यापन 1 सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाले मेले की पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, डीआरडीए डायरेक्टर, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक उद्यान, उप परियोजना निदेशक आत्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सोन नहर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला विकास प्रबंधक ,नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक , आदि उपस्थित थे।

