बेगूसराय ::–
विजय श्री :-
2 अगस्त 2019
उन्नाव रेप कांड को लेकर पूरे देश में विरोध, प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला इकाई द्वारा अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संयुक्त पुतला दहन किया गया।
इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था रविभूषण कुमार के नेतृत्व में पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में हाथ में झंडा, कार्डबोर्ड लेकर मोदी योगी शर्म करो, बीजेपी के बलात्कारी विधायक को संरक्षण देना बंद करो, दोषी को फांसी दो इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए जीडी कॉलेज कैंपस का भ्रमण करते हुए कॉलेज गेट पर सभा में तब्दील हो गया।
इसके बाद पुतला दहन किया गया।
अपने सम्बोधन में एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि भाजपा का पूरा शासन तंत्र उन्नाव के बलात्कारी विधायक को बचाने में लगी है, पीड़िता के परिवार को भी जान को खतरा है, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने तक हमारा संगठन अपना चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा।
आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार बलात्कारियों को खुली छूट दे रखी है। सत्ता के नशे में चूर सरकार का रेप के मामले में अपना मंतव्य साफ नहीं करना, सरकार की मिलीभगत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि की वर्तमान सरकार में महिलाओं के साथ हो रही घटना सरकार की महिला के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।
पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर बरौनी अंचल अध्यक्ष कैसर रेहान, ऋषभ कुमार, जितेंद्र कुमार, बिहारी कुमार, प्रदुमन कुमार, रौनक कुमार, राजेश कुमार, मोहम्मद शारिक, धीरज कुमार, गौरव कुमार, रोशन कुमार, दिलीप कुमार, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

