Sun. Dec 28th, 2025

दलित, पिछड़ा, अल्संख्यक एवं गरीब मोहल्ले के नौनिहालों को सुलभ व सुगम शिक्षा मुहैया कराने की योजना बीच रास्ते में हीं दम तोड़ा

@ नवसृजित विधालयों को दुसरे विधालयों में शिफ्ट किया जाने को लेकर सीपीआई के पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

बछवाडा़ (बेगूसराय) ::–

राकेश कुमार यादव :-

30 जुलाई 2019

शिक्षा विभाग शिक्षा से दूर वैसे आबादी को साक्षर करने  के लिए अनेक उपाय करती है।  इसी सिलसिले में प्रखंड क्षेत्र के दलित, पिछड़ा, अल्संख्यक एवं गरीब तबकों के आबादी के बीच सुलभ व सुगम रूप से शिक्षा मुहैया कराने हेतु कई विधालय नवसृजित किए गये थे।

नवसृजित किए गये इन विधालयों का संचालन सम्बंधित गांव में कुछ हीं दिनों तक नसीब हो सका। बीते समय के साथ विभाग द्वारा उक्त नवसृजित विधालयों को दुसरे विधालयों में शिफ्ट किया जाने लगा है।

इस मामले को लेकर बछवाड़ा के पुर्व विधायक अवधेश कु० राय नें मोर्चा खोल दिया है। श्री राय नें बताया कि सरकार एवं विभाग गहरी साजिश के तहत गरीब मुहल्ले के उक्त छः विधालयों को सम्पन्न लोगों के मोहल्ले में शिफ्ट किया जा रहा है। विभाग के इस रवैये से दलित, पिछड़ा, अल्संख्यक एवं गरीब मोहल्ले के नौनिहालों को सुलभ व सुगम शिक्षा मुहैया कराने की योजना बीच रास्ते में हीं दम तोड़ चुकी है।

शिफ्ट किए जाने वाले विधालयों में

प्रा० विधालय रतुल्लहपुर को म० विधालय शिबुटोल,

प्रा० विधालय बालीटोल को म० विधालय हादीपुर ,

प्रा० विधालय रामकिशुन सुरो को म०विधालय सुरो,

प्रा० विधालय चकदिलार एनएच 28 को म० विधालय चकदिलार,

प्रा० विधालय छोटखुंट चमथा उत्तरी को मध्य विधालय छोटखुंट में शिफ्ट किया गया है ।

इसके पुर्व भी प्रा० विधालय दास जी टारा, प्रा० विधालय राजापुर चमरटोली, प्रा० विधालय डोभिया, प्रा० विधालय फतेहा (युको बैंक समीप ) को दुसरे विधालयों में शिफ्ट किया जा चुका है। पुर्व विधायक अवधेश राय ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि भुमीहीन एवं भवनहीन विधालयों के लिए जमीन एवं भवन का निर्माण कराते हुए संम्बंधित मोहल्ले में पुनः विधालय को वापस कराया जाय। समय रहते अगर प्रशासन इस मामले में सकारात्मक पहल नहीं करती है तो सीपीआई छात्रों, अभिभावकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर सड़क पर उतरेगी। साथ हीं उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से भी संघर्ष में सहयोग की अपील की है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed