वीरपुर :बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार :-
26 जुलाई 2019
@ दुग्ध उत्पादक समिति के मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
@ बीडीओ ने स्कूलों में किया वृक्षारोपण
@ गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मे सेविका एवं सहायिका का चयन
पर्रा पंचायत भवन में शुक्रवार को बीडीओ अखिलेश कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि अब पंचायतवासियों को जाति, आवासीय, आय समेत अन्य प्रमाण पत्रों को बनवाने हेतु प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
इस मौके पर मुखिया लालबहादुर शर्मा, पंसस गीता ठाकुर, सरपंच रतन सिंह, पंचायत सचिव राम सुदिष्ट सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
दुग्ध उत्पादक समिति के मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
प्रखंड के 6 दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के निर्वाचन हेतु निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा दावा व आपत्तियों के निष्पादनोपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, खरमौली दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में कुल 276 मतदाताओं में 167 योग्य पाये गये।
जबकि भवानंदपुर में 90 में 29 योग्य, नौला में 372 में 168 योग्य, बदिया में 82 में 53 योग्य, मखवा में 43 में 37 योग्य एवं फजिलपुर दुग्ध समिति के 92 मतदाताओं में 70 योग्य पाये गये।
इस सूची का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट समेत उक्त सभी 6 समिति के दुग्ध संग्रहण केन्द्रों पर किया गया है।
बीडीओ ने स्कूलों में किया वृक्षारोपण
वीरपुर बीडीओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा व मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों को जल संरक्षण, साफ-सफाई व सोख्ता निर्माण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि धरती पर रहने वाले जीव-जंतुओं को भविष्य में पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पायेगा। इससे बचने के लिए हमें वृक्षारोपण करना होगा।
मौके पर पंचायत के मुखिया लालबहादुर शर्मा, पंसस नवीन सिंह, गीता ठाकुर, सरपंच रतन सिंह, पंचायत सचिव राम सुदिष्ट सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज झा, शिक्षक सर्वेश झा, निधि कुमारी, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मे सेविका एवं सहायिका का चयन
वीरपुर प्रखंड के गेनहरपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन मे शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की चयन हेतु आम सभा आयोजित हुई।
आम सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या सीता देवी ने की। वीरपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के सुपरवाइजर कुमारी इंदू ने बताया कि सेविका पद पर खुशवू कुमारी एवं सहायिका पद पर प्रियंका कुमारी को चयनित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनो पदो की बहाली नियम के अनुसार ही की गयी। मौके पर मुखिया रामशंकर दास वार्ड पंच निशा देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।