बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
23 जुलाई 2019
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद ने आज इंटर में आवेदित तमाम नामांकन से वंचित छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए जिला सह सचिव मुकेश कुमार एवं जिला कोषाध्यक्ष सह जीडी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
प्रतिरोध मार्च पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में मार्केट का भ्रमण करते हुए जीडी कॉलेज गेट पहुंचा। जीडी कॉलेज कैंपस का भ्रमण करने के बाद गेट पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जिसके बाद एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया।
उच्च शिक्षा पाने के लिए छात्रों को खुद आकर संघर्ष के मैदान में उतरना पड़ेगा। एक तरफ सरकार बिहार के छात्रों को लोक लुभावने सपने दिखाकर उच्च शिक्षा देने का दंभ भर अपनी पीठ खुद थपथपाती है। दूसरी तरफ पूरे बिहार भर के इंटर में आवेदित नामांकन में छूटे हुए बच्चों के शैक्षणिक भविष्य अधर में लटका हुआ है। आवेदित तमाम छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आम छात्रों के साथ मिलकर संघर्ष की रणनीति अख्तियार किया जाएगा। उपर्युक्त बातें अपने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत संगठन के प्रतिरोध सभा के दौरान संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि तमाम आवेदित छात्रों के नामांकन होने तक हमारा संगठन बिहार भर में आंदोलन करता रहेगा।
जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा की मिथिला विश्वविद्यालय छात्रों के प्रति लापरवाह है। लापरवाही का नतीजा यह है की खुद नामांकन लिस्ट में गड़बड़ी कर आम छात्रों को विश्वविद्यालय जाकर टकला खाने पर मजबूर करता है। लगातार नामांकन में फीस में बढ़ोतरी गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। हमारा संगठन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और जिले के महाविद्यालयों के छात्र विरोधी रवैया के खिलाफ लगातार संघर्ष करेगा।
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला मंत्री किशोर कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकारी छात्र संगठन जो अपने आप को छात्र हितेषी बताते हैं उनलोगों को आम छात्रों के भविष्य का कोई चिंता नहीं है।
इस प्रतिरोध सभा के मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोनू कुमार, नगर सचिव विवेक कुमार, बेगूसराय नगर के नेता मोहम्मद सैफ, अनुभव कुमार, बरौनी अंचल अध्यक्ष कैसर रेहान, रौनक कुमार, रोशन कुमार, मोहम्मद ताजुद्दीन, आसिफ, धीरज, अरमान इत्यादि उपस्थित थे।