बेगूसराय ::-
विजय श्री ::-
23 जुलाई 2019
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई की बैठक जीडी कॉलेज के सचितानंद भवन में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सेल्फी विथ कैंपस यूनिट पूरे देश मे 01 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके माध्यम से ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया जाएगा, कॉलेज जो नामांकन व परीक्षा का केंद्र बन कर रह गया है उसे पढ़ाई का केंद्र बनाया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि जिले में मात्र एक महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। छात्र-छात्राओ की संख्या काफी अधिक है, छात्राओं के लिए जो महाविद्यालय है उसमें भी स्नातकोत्तर की पढाई शुरू करवाया जाय।
विश्विद्यालय उपाध्यक्ष अभिगत कुमार ने कहा कि इंटर स्कूल में सीट कम होने व छात्रों की संख्या अधिक होने से अराजकता का माहौल बना हुआ है। जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ है।
जिला संयोजक कन्हैया कुमार व नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट की शुरू
नगर में 2 अगस्त को महिला कॉलेज से किया जाएगा, जीडी कॉलेज में 4 अगस्त को, कॉपरेटिव में 8 अगस्त को, महंथ कॉलेज में 6 अगस्त को, 10+2 स्कूल शाहपुर, सफापुर, भैरवार 7 अगस्त को, रजौरा, मोहनपुर, वासुदेवपुर में 9 अगस्त को, उलाव व सिंघौल में 3 अगस्त को किया जाएगा।
इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार, सत्यम कुमार, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, विश्विद्यालय उपाध्यक्ष अभिगत कुमार, नगर मंत्री शिवम कुमार, कॉलेज अध्यक्ष बंटी कुमार, कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार, नगर सह मंत्री कृष्णा कुमार, सोनू कुमार, अमन, गुलशन कुमार, छोटू कुमार व अन्य मौजूद थे।
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सेल्फी विथ कैंपस को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कहीं।