Thu. Apr 24th, 2025

नौजवान सभा ने 22 जुलाई को “ब्लाॅक-रोड-जाम” का कार्यक्रम तय किया

बिहार-भोजपुर( गड़हनी) ::–

बबलू कुमार ::–

20 जुलाई 2019

नौजवान सभा ने 22 जुलाई को जल-जमाव से जर्जर हो चुके गड़हनी ब्लाॅक रोड की मरम्मती व निर्माण के लिए ‘ब्लाॅक-रोड-जाम’ का कार्यक्रम तय किया है। इस रोड-जाम आन्दोलन को भाकपा-माले का भी समर्थन हासिल है।

विदित हो कि कस्तूरबा गांधी विधालय और सरकारी अस्पताल के लिए जानेवाली बच्चियो और मरीजों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। काउप और पड़डिया को गड़हनी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के जर्जर होने से आने-जाने वाले यात्री वाहन और यात्रियों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माले के केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं, अस्पताल के मरीज व उनके परिजन, प्रखंड कार्यालय में समस्याओं से जूझते, आने-जाने वाली जनता और आम कर्मचारी सभी त्रस्त हैं।

काउप व पड़डिया के लोग त्रस्त हैं और प्रशासन बेखबर मस्त है। मनोज मंजिल ने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण ब्लाॅक रोड के निर्माण व मरम्मती के लिए इंकलाबी नौजवान सभा का निर्णायक आन्दोलन चलेगा। इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल के नेतृत्व में युवा नेता आनंद कुमार, सोनू कुमार व छात्र नेता उज्ज्वल भारती आन्दोलन चलाएंगे। भाकपा माले के स्थानीय नेता कार्यकर्ता भी आन्दोलन के समर्थन में उतरेंगे।

प्रखंड के उप-प्रमुख असलम व युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय निराला भी आन्दोलन को सक्रिय समर्थन देंगे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed