बेगूसराय ::–
विजय श्री :-
18 जुलाई 2019
@ सेल्फी विथ केंपस यूनिट को लेकर 18 प्रखंड के लिए प्रखंड प्रमुख बनाए गए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेल्फी विथ केंपस यूनिट के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, नगर मंत्री शिवम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान ने कहा 13 जुलाई 1949 को पंजाब के अंबाला में 5 छात्रों ने मिलकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को खड़ा किया था। आज 50 लाख परिषद के सदस्य हैं। 70 साल में अखिल भारतीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा एवं ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र देश हित एवं छात्र हित में काम करने वाली भारत का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बड़ा अच्छा संगठन बन गया है। उन्होंने कहा कि सेल्फी विद केंपस यूनिट कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश के सभी शिक्षण संस्थान में जाकर संगठन का काम खड़ा कर छात्रों की समस्या को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा पिछले वर्ष भी विद्यार्थी परिषद ने सेल्फी विद केंपस अभियान चलाया था। छात्रों के, छात्रों के बीच जाकर छात्रों की समस्या को संग्रह करके उसे दूर करने के लिए पहल किया था। इस बार भी बेगूसराय जिले के सभी सरकारी कॉलेज, टेन प्लस टू हाई स्कूल, तकनीकी संस्थान में जाकर संगठन की यूनिट खड़ा कर छात्रों की समस्या को लेकर पूरे जिले में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
सेल्फी विथ केंपस यूनिट को लेकर 18 प्रखंड के लिए प्रखंड प्रमुख बनाए गए
बेगूसराय के लिए दिव्यम कुमार, वीरपुर के लिए निशांत कुमार झा, बरौनी राहुल भारद्वाज, बलिया पुरुषोत्तम प्यारे, गढ़पुरा अभिषेक कुमार, भगवानपुर अविगत, मटिहानी प्रशांत कुमार, मंसूरचक अविगत कुमार, बछवारा मृत्युंजय कुमार गोलू, तेघरा आलोक कुमार, डंडारी कुंदन कुमार, खोदावंदपुर घनश्याम देव, चेरिया बरियारपुर सत्यम कुमार, नावकोठी राजदीप गुप्ता, बखरी मनीष कुमार, साहेबपुर कमाल नीतीश कुमार, शाम्हो विजेंद्र कुमार आदि को प्रमुख बनाया गया है।
21 जुलाई को मंझौल में जिला बैठक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम देव ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री शिवम कुमार ने किया।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू, मुकेश कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे, बरौनी के नगर मंत्री आलोक कुमार, सत्यम कुमार गोलू, जीडी कॉलेज मंत्री दिव्यम कुमार, अध्यक्ष बंटी गौतम, एसबीएसएस कॉलेज उपाध्यक्ष सोनू कुमार, अध्यक्ष आजाद कुमार, आनंद कुमार, निशांत कुमार झा, अतुल चंदन कुमार, कार्तिक कुमार साहित पूरे जिले के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।