वीरपुर :: बेगूसराय ::–
17 जुलाई 2019

वीरपुर थाना क्षेत्र में बढ रहे अपराध को रोकने के लिए वीरपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है।
मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पूर्वी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की तो वहीं रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए अपराधी को थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा से एक देशी कट्टा, पिस्तौल, दो गोली व एक मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर निवासी रामपति महतो के पुत्र अमित कुमार व दामोदरपुर निवासी रामबाबू महतो के पुत्र सुशील कुमार है।
इस अपराधियों को वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, स•अ•नि• सुजीत कुमार अपने दल बल के साथ गिरफ्तार कर लिया।