वीरपुर :: बेगूसराय ::–
16 जुलाई 2019
वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित एक गढ्ढे के निकट छापेमारी कर नरकट से भारी मात्रा मे शराब बरामद की है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि वीरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वीरपुर पुर्वी पंचायत के अशोक सिंह के गढ्ढे के निकट नरकट मे भारी मात्रा मे शराब छुपा कर रखा हुआ है। पुलिस के द्वारा सत्यापन किया गया जिसके तहत कुल 110 बोतल शराब बरामद की गयी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रायल स्टेग प्रीमियम व्हिस्की अवैध शराब 750 एम एल की बीस बोतल, 375 एम एल का 46 बोतल तथा 180 एम एल का 44 बोतल बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि इस संबंध मे वीरपुर थाना मे प्राथमिक दर्ज की गयी है।