Sun. Dec 28th, 2025

शिक्षक संगठनों ने बनाई एकजुटता, सरकार के खिलाफ 18 जुलाई को पटना में होगा संघर्ष

 बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–

राकेश कु०यादव:~

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के तत्वाधान में सोमवार को बीआरसी कार्यालय बछवाड़ा में विभिन्न शिक्षक संगठन की बैठक आयोजित किया गया.

बैठक में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ,अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ,टीईटी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष देवनीति राय ने किया. बैठक के दौरान सामान काम के लिए सामान वेतन एवं सेवा शर्त लागु करने को लेकर राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वयक समिति के द्वारा कंधे से कंधे मिलाकर सरकार के खिलाफ 18 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग़ में विराट प्रदर्शन सह महाधरना का निर्णय लिया गया.

इस बैठक में सांकेत कुमार सिंह, रामचन्द्र रजक, पंकज कुमार, सरोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, हेमंत कुमार दास, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, मानवेन्द्र कुमार विवेक, संजीव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार विदुर, नवीन कुमार, कुमार प्रियदर्शी, राजकुमार राम, रक्षित रंजन, सौरव कुमार, जीतेन्द्र कुमार झा, संजय पासवान समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed