वीरपुर :: बेगूसराय ::–
15 जुलाई 2019
प्राथमिक विद्यालय सरौंजा पूर्वी भाग में सोमवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया। सौजन्यकर्त्ता सरौंजा निवासी रामवली शर्मा ने अपने पुत्री की शादी के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया।
इस अवसर पर 219 बच्चों को पूरी, बुनदिया, सब्जी, दही आदि खिलाया गया। इस अवसर पर एमडीएम बीआरपी कोमल कुमारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के अलावे अन्य प्रकार का स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करवाना है। इससे समाज और स्कूल की दूरी घटती है।
मौके पर बीआरपी कृष्ण कुमार, सीआरसीसी स्मिता कुमारी, मो. शफी आलम, एचएम माला कुमारी, मनोज कुमार झा, मनोज कुमार ठाकुर, पूर्व पंसस गीता प्रसाद शर्मा, सुरेश चौधरी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष नकुल साह, सचिव सीता जायसवाल आदि उपस्थित थे।