बलिया/बेगूसराय :-
कृष्ण नंदन सिंह
13 जुलाई 2019
साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नारायण यादव के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत बलिया प्रखंड परिसर में प्राक्लित राशि लगभग 33 लाख कि लागत से अनुमंडल अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण की स्वीकृति मिली थी।
स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय विधायक द्वारा विगत 6 दिसंबर 1917 को इसका आधारशिला रखी गई। आधारशिला रखने के बाद अनुमंडल के अधिवक्ताओं में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें अपना प्रेक्टिस करने के लिए सुंदर भवन का सौभाग्य प्राप्त होगा। लेकिन लगभग डेढ़ वर्ष पूरा होने के बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।
इस बीच अधिवक्ताओं को खुले आसमान के नीचे अपना प्रेक्टिस करने को मजबूर होना पड़ा। भीषण गर्मी, ठंड एवं बरसात की परेशानियां भी उन्हें झेलनी पड़ी। भवन ढलाई के बाद संवेदक द्वारा भवन का निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ सका। भवन की दीवार में प्लास्टर, फर्श का निर्माण, लोहे का ग्रील, गेट का काम बाकी है।
फलस्वरूप रात के समय यह अर्ध निर्मित भवन आवारा कुत्तों का बसेरा बन चुका है। कुत्तों के द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिन परेशानियों को झेलते हुए अर्ध निर्मित भवन में ही अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस करना पड़ रहा है। ग्रील गेट नहीं लगने के कारण भवन में लगे अधिवक्ताओं की कुर्सियां भी असुरक्षित हैं।
दिन ढलते ही इस भवन में असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लग जाता है। जिस संबंध में अधिवक्ताओं के द्वारा विभागीय अधिकारी से शिकायत भी की गई। उसके बावजूद संवेदक द्वारा भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है।