बिहार -भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार–
12 जुलाई 2019
जल संरक्षण अभियान का भोजपुर जिला में वर्तमान स्वरूप एवं संभावना का आकलन कर सुनिश्चित दिशा प्रदान करने हेतु भारी उद्योग मंत्रालय के निदेशक रामाकांत सिंह एवं केंद्रीय जल आयोग के उपनिदेशक इंद्रजीत कुमार ने कोइलवर प्रखंड के बीरमपुर पंचायत में संचालित कई योजनाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बीरमपुर में सड़क मार्ग के दोनों ओर मनरेगा योजना के तहत 3000 फीट की लंबाई में पंचायत समिति द्वारा निर्मित आहर तथा 5200 फीट की लंबाई में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित आहार का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने 120 फीट लंबाई तथा 60 फीट चौड़ाई में निर्मित फ़ॉर्म तालाब को भी देखा।
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत जिला में संचालित आहर, पइन, तालाब आदि के जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य की सराहना की। उन्होंने बतलाया कि जल संरक्षण की दिशा में इन तमाम संचालित योजनाओं के द्वारा कार्य में व्यापकता तथा गति आएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने वृक्षों की सुरक्षा संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सार्थक एवं प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि भवन में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोईलवर तथा बिहिया में जल संरक्षण पर आधारित भव्य एवं आकर्षक मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मेला में जल संचय की गतिविधियों पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक जानकारी एवं विभागीय कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा वृक्षारोपण कार्य को गति प्रदान की जाएगी। साथ ही मेला को आकर्षक बनाने हेतु जल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।जिसके द्वारा मानव जीवन में जल का महत्व एवं उपयोगिता को दर्शाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को आरा के चंदवा में अवस्थित ग्रीन हेवन रिजॉर्ट में जल संरक्षण पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें यूनिसेफ के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारीगण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अधिकारियों को कार्यशाला में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों की टीम में निदेशक डीआरडीए प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोइलवर, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा कोइलवर सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।