भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
@ कोई छूटे न अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार
11 जुलाई 2019
प्रखंड़ क्षेत्र के उ.म.वि. कन्या महेशपुर में गुरुबार को विद्यालय में विशेष नामांकन हेतु विद्यालय के सभी छात्र, छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा पुरे पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी निकाली गई।
जिसमे सभी बच्चे प्रभात फेरी में –कोई छूटे न अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार, मम्मी पापा हमें पढाओं-स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि नारा लगाते हुए पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह, शिक्षक युसूफ आज़ाद, मीणा कुमारी, इंदु कुमारी, राज कुमारी, मो.फैसल अली सहित सैकड़ों छात्र-छात्राये मौजूद थे।

