Thu. Apr 24th, 2025

 हज यात्रियों का दूसरा जत्था डटरापुरसौली पंचायत से रवाना

इसुआपुर : छपरा (सारण ) :-

चंद्र प्रकाश राज / रजनीश बाबा :-

10 जुलाई 2019

डटरापुरसौली पंचायत से बुधवार को हज यात्रियों का जत्था हज के लिये रवाना हुआ। हज जाने वालों में डटरा गाँव के महम्मद यूनूष अंसारी व रफीहन बीवी, गरीब नवाज जामा मस्जिद डटरा के मौलाना रफाकत हुसैन हज के लिये रवाना हुए।

इसके पूर्ब सैकड़ो ग्रामीणों ने इन्हें मुबारक बाद दिया। इस अवसर पर मस्जिद परिषर में हज जाने वालों के लिए दुआएं मांगी गई तथा हज इस्तकबालिया कार्यक्रम किया गया।

वहीं मौके पर आये मौलाना अमजदुल कादरी, मौलाना नाशिर हुसैन, मौलाना नयाज ने मिलाद के द्वारा हज यात्रियों के लिए दुआये मांगी।

पंचायत के मुखिया संगम बाबा, प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हज यात्रियों को मुबारकबाद देकर हज के लिये रवाना किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों में फिरोज अख्तर, जावेद अख्तर, समसुल होदा, आबिद हुसेन, भोला अख्तर, नौशाद आलम , आफताब हुसेन, महम्मद सलाऊद्दीन अंसारी, डॉ नुरुल होदा, मोहम्मद लुकमान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed